Site icon चेतना मंच

Covid-19 : थम नहीं रही देश में कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 15 की मौत

Covid-19

The pace of corona is not stopping in the country, 15 died in a day

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास अभी सफल होते नहीं दिख रहे हैं। एक दिन में 5,676 नए मामले आने के बाद चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,68,172 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 पर पहुंच गई है।

Covid-19

Noida : जालसाजों ने CBI के रिटायर्ड अधिकारी को लगाई 48 लाख की चपत

दर्जनभर राज्यों में सता रहा डर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब तथा राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इससे देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,000 हो गई। साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम और जोड़े हैं।

Covid-19

Greater Noida : लग्जरी गाडिय़ां को बनाते थे टारगेट, जाली कागजात से लगाते थे ठिकाने

अब तक 220.66 करोड़ टीके

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 37,093 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,42,00,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version