Site icon चेतना मंच

Encounter : यूपी पुलिस ने ढाई लाख के इनामी माफिया राणा को मार गिराया

Encounter

UP police killed mafia Rana carrying reward of 2.5 lakhs

बिजनौर (उप्र)। उत्तर प्रदेश में पिछले साल पुलिस हिरासत से फरार हुए माफिया आदित्य राणा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से की गई गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Encounter

माफिया ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को बताया कि 11-12 अप्रैल की रात बिजनौर पुलिस की आदित्य राणा गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई। उसमें राणा को घायल अवस्था में पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात को स्योहारा थाना पुलिस ने बुढनपुर में आदित्य राणा के ठिकाने की घेराबंदी की। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जादौन ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सरगना राणा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बाकी बदमाश जंगल की ओर भाग गये। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Noida के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव बने हापुड़ के चुनाव प्रभारी

2022 में पुलिस हिरासत से भाग निकला था राणा

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आदित्य राणा 2022 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2022 को जब लखनऊ पुलिस उसे बिजनौर अदालत में पेश कर वापस ले जा रही थी, तभी शाहजहांपुर के थाना रामकिशन मिशन क्षेत्र में एक ढाबे से राणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उन्‍होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने राणा को प्रदेश स्तरीय माफिया घोषित करते हुए इस पर ढाई लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था।

Encounter

Vande Bharat : पीएम मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

हत्या, लूट समेत कुल 43 मामलों में वांछित था आदित्य

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि राणा के खिलाफ संगीन धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें छह मामले हत्या और 13 मुकदमे लूट के थे। राणा बिजनौर के साथ-साथ लखनऊ, शाहजहांपुर, अमरोहा और संभल में भी वांछित अपराधी था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राणा गिरोह के 48 सदस्यों की पहचान की गई है, जिनमें छह गिरफ्तार हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version