Site icon चेतना मंच

USA News : टेक्सास में 18 हजार गायें विस्फोट में मारी गईं

USA News : 18,000 cows killed in Texas explosion

USA News : 18,000 cows killed in Texas explosion

 

USA News : अमेरिका। यूएस के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में ब्लास्ट से 18 हजार गायों की मौत हो गई। अमेरिका के किसी राज्य में पहली बार एक साथ इतनी गायों की मौत हुई है। डिमिट शहर के साउथ फोर्क डेयरी में मशीनरी में दिक्कत आने की वजह से विस्फोट हो गया। इससे वहां आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

USA News :

कुछ गायों को रेस्क्यू किया

कैस्ट्रो काउंटी की पुलिस ने बताया कि हादसा 11 अप्रैल को हुआ था। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद फार्म में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद फार्म में मौजूद कुछ गायों का भी रेस्क्यू किया गया है।

USA News : 18,000 cows killed in Texas explosion

दूध निकालने के लिए गायों को बाड़े में बांधा गया था

पुलिस अधिकारी सल रिवेरा ने कहा- हमें आशंका है कि हादसा एक मशीन के ओवरहीट होने की वजह से हुआ। ज्यादा इस्तेमाल की वजह से मशीन गर्म हो गई होगी। इसके बाद मीथेन गैस निकलने लगी। इसकी वजह से विस्फोट हुआ होगा और गायों के लिए मौजूद चारे में आग लग गई होगी। काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने कहा कि जब धमाका हुआ, तो दूध निकालने के इंतजार में गायें एक बाड़े में बंधी हुई थीं।

यहां 30 हजार से ज्यादा मवेशी

डिमिट के मेयर रोजर मालोन ने कहा कि ये हादसा दिल दहला देने वाला है। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले यहां कभी ऐसा हुआ है। हम मामले की जांच करवा रहे हैं। साउथ फोर्क डेयरी फार्म टेक्सास के कैस्ट्रो काउंटी में स्थित है जो टेक्सास में सबसे ज्यादा डेयरी उत्पादक काउंटी में से एक है। टेक्सास की 2021 के डेयरी रिव्यू के मुताबिक, कैस्ट्रो काउंटी में 30 हजार से ज्यादा मवेशी हैं।
टेक्सास के एनिमल वेल्फेयर इंस्टीट्यूट ने कहा कि ये हादसा बेहद गंभीर है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। हमें उम्मीद है कि बाकी डेयरी फार्म के मालिक इससे सबक लेकर अपने बाड़ों में जरूरी सुरक्षा उपायों को अपनाएंगे।

USA News : 18,000 cows killed in Texas explosion

 

Exit mobile version