Site icon चेतना मंच

Atiq Ahamad : अतीक पर अभी और कसेगा शिकंजा, UAPA के तहत दर्ज होगा केस ,पाकिस्तान से थे कनेक्शन

Atiq Ahamad :

Atiq Ahamad :

 

Atiq Ahamad :  अतीक पर एसटीएफ और ई डी के बाद ATS का शिकंजा भी कसता नजर आ रहा है । एटीएस की टीम ने शुक्रवार को आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों को लेकर अतीक से लंबी पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से हथियार खरीदने और आईएसआई से संबंध को लेकर अतीक के खिलाफ अब UAPA के तहत केस दर्ज हो सकता है।

अतीक ने कबूली थी पाकिस्तान के हथियार खरीदने की बात

उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस लगातार अतीक अहमद को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। एटीएस ने आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों पर अतीक से कड़ी पूछताछ की है। इससे पहले भी अतीत में आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होना स्वीकार किया था । पाकिस्तान से मंगाए गए कुछ हथियारों की बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है।

Atiq Ahamad : UAPA के तहत दर्ज हो सकता है केस 

उमेश पाल हत्या मामले में पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने इन बातों को भी स्वीकार किया है। पाकिस्तान से हथियार खरीदने की बात के बाद एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां इसे लेकर लेकर और भी सक्रिय हो गई हैं । अतीक ने स्वीकार किया था कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि उसके सीधे संबंध आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। पूछताछ के दौरान अतीक के भाई अशरफ ने बताया की अतीक की शिनाख्त पर असलहे और कारतूस को बरामद किया जा सकता है।

Asad Ahmed : दफनाया गया असद का शव, नाना बोले- हमने बहुत प्यार से पाला था

Exit mobile version