Site icon चेतना मंच

Balia : भूमि विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर एक की हत्या

Balia

One killed by beating with sticks in a land dispute

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Balia

Atiq Asharaf Murder : राज दफन करने के लिए पुलिस कर सकती है ये काम

घटना के वक्त डेरे पर सो रहे थे तीन लोग

पुलिस ने रविवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के भीटा भुआरी गांव में शनिवार रात उदय भान यादव (60), अनिल यादव (55) और शैलेंद्र यादव (30) डेरे पर सो रहे थे। तभी उनके पट्टीदारों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिल्थरा रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मऊ रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मऊ ले जाते समय अनिल यादव ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Balia

Delhi Traffic Jam: आप के प्रदर्शन के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में भारी यातायात जाम

गिरफ्तार आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पट्टीदारों में भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। संभवत: इसी विवाद को लेकर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक अनिल यादव के छोटे भाई सुशील कुमार यादव की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version