Site icon चेतना मंच

लखनऊ से मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत 10 कैंडीडेट्स ने दाखिल किया नामांकन Nagar Nikay Chunav

Nagar Nikay Chunav

Nagar Nikay Chunav

Nagar Nikay Chunav : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार समेत 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Nagar Nikay Chunav 2023

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा की सुषमा खड़कवाल, कांग्रेस की संगीता जायसवाल, आम आदमी पार्टी (आप) की अंजू भट्ट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की अलका पांडे सहित कुल 10 उम्मीदवारों ने यहां पर्चा दाखिल किया ।

समाजवादी पार्टी की महापौर एवं उम्मीदवार वंदना मिश्रा और बहुजन समाज पार्टी की शाहीन बानो ने रविवार को ही नामांकन पत्र दाखिल किया था।

होगी एकतरफा जीत : सुषमा

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा की राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुषमा खड़कवाल ने यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्थानीय विधायकों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुषमा ने कहा, “यह एकतरफा जीत होगी क्योंकि भाजपा के लिए किसी अन्य पार्टी से कोई चुनौती नहीं है।”

प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने पर वह अपनी पूर्ववर्ती महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा छोड़े गए कार्यों को भी पूरा करेंगी।

सुषमा लगभग 30 वर्षों से भाजपा से जुड़ी हैं और इस वक्‍त भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं तथा इससे पहले वह पार्टी के अवध क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक सुषमा सैनिक कल्याण बोर्ड, भारत संचार निगम और रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की सदस्य भी रह चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में चार और 11 मई को होंगे। मतगणना 13 मई को की जाएगी।

मेयर की 17 और पालिकाध्यक्ष 199

नगरीय निकाय चुनावों के तहत महापौर की 17, पार्षदों की 1420, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की 199, नगर पालिका सभासद की 5327, नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 और नगर पंचायत सदस्य की 7178 सीटों के लिए निर्वाचन होगा।

पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी।

दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को होगी तथा नामांकन वापस लेने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित की गई है। Nagar Nikay Chunav

Atiq Ahmed : माफिया अतीक और अशरफ ने बाहुबल के दम पर 4 दशक तक किया राज, पढ़िए झकझोर देने वाले 20 अपराध

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version