Site icon चेतना मंच

UP By-election : उपचुनाव में पूरी जान झोंक रही है सपा, जारी कर दी स्टार प्रचारकों की सूची

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

यूपी में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूरी जान झोंक दी है। पार्टी ने आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन 13 अप्रैल को शुरू हुआ था। नामांकन की अंतिम तारीख आज यानी 20 अप्रैल है। छानबे विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का नाम शामिल है।

UP By-election

Noida News : ओयो होटल में रंगरेलियां मनाते पत्नी ने पति को पकड़ा, चप्पलों से की धुनाई

ये हैं सपा के स्टार प्रचारक

छानबे विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विशंभर प्रसाद निषाद, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, रामआसरे विश्वकर्मा, राजाराम पाल, राजेश कुशवाहा, संजय विद्यार्थी सविता, व्यासजी गौड़, बी. पांडेय, मिठाईलाल भारती और कैलाश चौरसिया शामिल हैं।

UP By-election

Amritpal Singh : एयरपोर्ट से धरी गई खालिस्तानी अमृतपाल की पत्नी , लन्दन भाग रही थी

राहुल कोल और अब्दुल्ला आजम की सीट पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि इस सीट पर बीजेपी-अपना दल गठबंधन से अपना दल का प्रत्याशी चुनावी लड़ेगा। छानबे विधानसभा सीट राहुल कोल का निधन होने की वजह से खाली हुई है, जबकि स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने की वजह से खाली हुई है। दोनों सीटों के लिए 21 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, एक मई को मतदान होगा, 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version