नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के संजय झील पार्क में 43 वर्षीय टीवी पत्रकार पर तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया और लूटपाट की।
Delhi Crime
Business : खुदरा व्यापारियों पर सरकार मेहरबान, मिलेगा बीमा का लाभ
पर्स में था क्रेडिट और डेबिट कार्ड
पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित एक वरिष्ठ पत्रकार है। उससे मोबाइल फोन और पर्स लूटा गया, जिसमें क्रेडिट, डेबिट कार्ड तथा उनके कार्यालय का पहचान पत्र था। उन्होंने बताया कि पीड़ित का कार्यालय झंडेवाला में है। वह अपने संस्थान के दिल्ली ब्यूरो का प्रमुख है।
Delhi Crime
Ghaziabad: साहिबाबाद इलाक़े से सामने आया खौफनाक वीडियो, वीडियो वायरल
बस में सवार पत्रकार मंगलम चौक पर उतरा
पुलिस के अनुसार, पीड़ित पत्रकार शनिवार को झंडेवाला से एक बस में सवार हुआ और मंगलम चौक पर उतर गया। वहां से वह पांडव नगर में पैदल ही संजय झील तक गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कमर पर चोट आयी थी और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने तथा लूट का सामान बरामद करने के लिए कई दल काम कर रहे हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।