Site icon चेतना मंच

Uttrakhand: गोली चलाते रील बनाना पड़ गया भारी, तीन भाई पहुंचे जेल में

Uttrakhand News

Uttrakhand News

Uttrakhand / हरिद्वार। सरेआम लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के रहने वाले निसार ने अपने भाइयों शहजाद और शहजान के साथ मिलकर शनिवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से सरेआम गोली चलाते हुए रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Uttrakhand News

वीडियो के प्रसारित होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गोली चलाते दिखाई दे रहे तीनो भाइयों का हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि तीनों भाइयों ने स्वीकार किया कि निसार के नाम पर पंजीकृत बंदूक से गोली चलाकर उन्होंने रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था ।

पथरी थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र पंवार ने बताया कि पुलिस टीम ने निसार के घर की तलाशी ली जहां उन्हें लाइसेंस के साथ ही 12 बोर की एक बंदूक और तीन कारतूस बरामद हुए ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीनों भाइयों के खिलाफ हथियार अधिनियम की धारा 30 एवं अन्य अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है, जबकि इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।

Punjab: कारोबारी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version