आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली जमानत, घंटों चली दलीलों के बाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
Supriya Srivastava
Mumbai-ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आज जब से के शुरू हुआ था सबके मन में बस यही सवाल था कि आखिर आज कोर्ट का क्या फैसला होने वाला है। आज आर्यन को जमानत मिल पाएगी या नहीं? कोर्ट में घंटों चली दलीलों के बाद आखिरकार हाई कोर्ट (High court) का फैसला आर्यन खान के पक्ष में आया है और उन्हें जमानत मिल गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें आर्यन खान का मुकदमा मुंबई हाईकोर्ट में चल रहा था। और उनके केस की पैरवी कर रहे थे एडवोकेट मुकुल रोहतगी। कोर्ट के सामने आर्यन का पक्ष रखते हुए मुकुल ने यह कहा कि आर्यन क्रूज पर अरबाज और अचित के अलावा किसी को जानते नहीं थे। हाईकोर्ट ने करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आखिरकार आर्यन खान के जमानत की मंजूरी दे दी है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं 2 अक्टूबर शनिवार की रात क्रूज पर चल रही पार्टी के दौरान एनसीबी की छापेमारी हुई थी जिसमें ड्रग्स बरामद किए गए थे। इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल थे। लगभग 25 दिन जेल में व्यतीत करने के बाद अब इन्हें राहत मिली है।