Site icon चेतना मंच

Political : चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री से सबूत मांगने की हिम्मत नहीं : सिब्बल

Political

Election Commission does not have the guts to ask for evidence from the Prime Minister: Sibal

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों के सबूत मांगने चाहिए। पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद में लिप्त लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक बातचीत में शामिल है।

Political

Rajsthan News: नौका पलटने से 7 लोग डूबे, 5 को बचाया गया, 2 की तलाश जारी

‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ पर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस द्वारा एक विज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से सबूत मांगे जाने के बाद यह टिप्पणी की। निर्वाचन आयोग ने भाजपा के खिलाफ अखबारों में प्रकाशित ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ विज्ञापन को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को नोटिस जारी किया है। अपने आरोपों को साबित करने के लिए पार्टी से रविवार शाम तक पुख्ता सबूत उपलब्ध कराने को कहा है। यह नोटिस शनिवार को भाजपा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया।

चुनाव आयोग पर हमलावर कपिल सिब्बल

सिब्बल ने घटनाक्रम को लेकर ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ने भाजपा के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस से सबूत मांगे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पर आतंकवाद में लिप्त लोगों के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत करने का आरोप लगाए जाने के संबंध में सबूत मांगने को लेकर क्या किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य के रूप में निर्वाचित सिब्बल ने आगे लिखा कि क्या चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री से सबूत मांगने की हिम्मत नहीं है?

Political : तेलंगाना में 08 मई को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

Political

सिब्बल ने चुनाव आयोग से की पीएम पर कार्रवाई की मांग

सिब्बल केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के नेतृत्व वाली पहली और दूसरी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। शनिवार को कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी के उन आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद को पनाह दी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version