Site icon चेतना मंच

Muraina : छह लोगों की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Muraina

Two accused of killing six people arrested after encounter

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले सप्ताह एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार को तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Muraina

Ghaziabad: मतदान के दिन दुकानें खुली तो होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

चंबल नदी के किनारे हुई मुठभेड़

मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चंबल नदी के किनारे उसैथ घाट पर हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजीत सिंह तोमर के बाएं पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि अजीत के साथ एक अन्य मुख्य आरोपी भूपेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों पर था 30 हजार का इनाम

महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम था। उसैथ घाट पर आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक राइफल, दो खाली और एक कारतूस बरामद किया है। पिछले शुक्रवार को लेपा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे।

Noida News: पत्नी ने मायके से नहीं लाकर दिए 5 लाख रूपये तो पति ने किया ये काम

Muraina

एक दशक बाद अपने गांव लौटे थे पीड़ित

उन्होंने बताया कि पीड़ित एक दशक के बाद मुरैना में अपने गांव लौटे थे। हत्याकांड में पीड़ित परिवार की जीवित बची एक महिला ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों के परिवार के दो लोगों की तब हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं से हमारा कोई लेना देना नहीं था, लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों के नाम इस मामले में घसीटे गए। उनके अनुसार, तब से आरोपी उनके परिवार का गांव वापस आने का इंतजार कर रहे थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version