Site icon चेतना मंच

Nikay Chunav : भाजपा को ‘अनुशासित और जिम्मेदार’ बनाने के लिए बसपा को जिताएं : मायावती

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार बनने को बाध्य करने के लिए जनता से प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बसपा को जिताने की अपील की है।

Nikay Chunav

Noida News : ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत

जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार

मायावती ने मंगलवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है। इसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। उप्र निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

Nikay Chunav

Noida News: गैस सिलेंडर में लगी आग, आइसक्रीम वेंडर झुलसा

समस्याओं से मुक्ति को चुनाव में जनता की भरपूर भागीदारी जरूरी

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है। इसलिए 11 मई को दूसरे चरण के उप्र निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत आगामी 11 मई को प्रदेश के नौ मंडलों में मतदान होगा। बसपा ने इन चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version