Site icon चेतना मंच

Robert De Niro : 79 की उम्र में 7वीं बार पिता बने ऑस्कर विनर अभिनेता, गॉडफादर के नाम से फेमस

Robert De Niro

Hollywood: अमेरिका के अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो कुछ दिन पहले ही अपने 7वें बच्चे के पिता बने हैं। 79 साल की उम्र में ऑस्कर विनर अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) ने अपने सातवें बच्चे का स्वागत किया है। अपने पिता बनने की खबर खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया खुलासा –

दरअसल हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डे नीरो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अबाउट माय फादर (About My Father) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 3 के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने पैरंटहुड से जुड़ी कई बातों पर डिस्कशन किया। इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि -“मुझे बच्चों के लिए कोई नियम कानून बनाना पसंद नहीं है। लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। मुझे लगता है कोई भी माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को सही रास्ते पर ले जाने की ही बात करते हैं। मां बाप हमेशा बच्चों का फायदा ही चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता है।”

इंटरव्यू के दौरान जब अभिनेता से उनके छह बच्चों के बारे में सवाल किया गया, तब अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके छह नहीं बल्कि 7 बच्चे हैं। और  उनके सातवें बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ है। गौरतलब है अभिनेता रॉबर्ट डे नीरो की पहली पत्नी डायना एबॉट से उन्हें एक बेटी ड्रेना और एक बेटा राफेल है। साल 1995 में उनकी गर्लफ्रेंड टॉकी स्मिथ से इनके दो जुड़वा बच्चे जूलियन और हारून है, और इनकी दूसरी पत्नी से भी इनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा इलियट और एक बेटी है हेलेन ग्रेस है। अब 79 साल की अवस्था में अभिनेता ने अपने सातवें बच्चे का स्वागत किया है हालांकि बच्चे की मां के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉबर्ट इन दिनों टिफनी चेन को डेट कर रहे हैं।

ऑस्कर विनिंग अभिनेता Robert De Niro गॉडफादर के नाम से हैं प्रसिद्ध –

ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) ने ‘द आयरिशमैन, द गॉडफादर पार्ट 2, रेजिंग बुल, और टैक्सी ड्राइवर’ सहित कई अन्य फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को इनके नाम के अलावा गॉडफादर के नाम से भी जाना जाता है। जल्दी इनकी फिल्म ‘अबाउट माय फादर’ रिलीज होने वाली है।

Pakistan News: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक में गृह युद्ध जैसे हालात, सोशल मीडिया बैन

Exit mobile version