Site icon चेतना मंच

Indian Hocky : भारत की महिला जूनियर हॉकी एशिया कप के लिए टीम घोषित

Indian Hocky

Team announced for India's women's junior hockey Asia Cup

नई दिल्ली। भारत ने दो जून से जापान के काकामिगाहारा में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Indian Hocky

Noida News : शादी का झांसा देकर एफएम चैनल की प्रबंधक से होटल में बलात्कार

जूनियर एशिया का भारत के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट

भारत को कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है, जबकि पूल बी में मेजबान जापान, चीन, कजाकिस्तान, हांगकांग और इंडोनेशिया शामिल हैं। जूनियर एशिया का भारत के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इसमें शीर्ष पर रहने वाली तीन टीम इस साल होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रीति भारतीय टीम की कमान संभालेंगी, जबकि दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है।

Delhi High Court : झूठे बयान पर राहुल, अरविंद के खिलाफ याचिका पर सुनवाई सात अगस्त को

एशिया कप के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं था : शोपमैन

हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में भारत की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने कहा कि जूनियर एशिया कप के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। यह इन युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है। भारत तीन जून को उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद मलेशिया, कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाफ मैच खेलेगा। सेमीफाइनल 10 जून को और फाइनल 11 जून को होगा।

Indian Hocky

जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : माधुरी किंडो, अदिति माहेश्वरी।
डिफेंडर : महिमा टेटे, प्रीति (कप्तान), नीलम, रोपनी कुमारी, अंजली बरवा।
मिडफील्डर : रुताजा दादासो पिसल, मंजू चोरसिया, ज्योति छत्री, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर, मनश्री नरेंद्र शेडगे।
फॉरवर्ड : मुमताज खान , दीपिका (उपकप्तान), दीपिका सोरेंग, अन्नू, सुनलिता टोप्पो।

Exit mobile version