Site icon चेतना मंच

Kanpur News : कटे फटे नोट बदलने वाले कारोबारियों पर आईटी रेड

Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes

Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes

Kanpur News :  यूपी के कानपुर में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने करेंसी बदलने वाले दो कारोबारियों के घरों और दुकानों पर छापा मारा है। अब तक करीब एक करोड़ से अधिक की नकदी और 25 किलो चांदी बरामद होने की सूचना है। बीते 24 घंटे से आईटी की कार्रवाई जारी है।

तीन दुकानें और 2 घरों पर छापेमारी

यहां काफी मात्रा में नकदी होने की सूचना पर आईटी की टीम ने मारा छापा है। कलक्टर गंज के मोती बिल्डिंग के नीचे संजय जैन और धनीराम मार्केट शक्कर पट्टी में की दुकान है। मनोज गुप्ता की करेंसी बदलने की दुकानें हैं। उनका घर नौघडा में है। आयकर विभाग ने काफी ज्यादा नकदी एकत्र होने की सूचना पर उनके यहां छापा मारा है। इसमें दोनों की तीन दुकानें और 2 घरों पर छापेमारी चल रही है।

दीवारों से सोना मिलने की सूचना

सूत्रों के अनुसार संजय जैन की दुकान से बड़ी मात्रा में कैश के साथ चांदी भी बरामद हुई है। घर की दीवारों की भी तलाशी की जा रही है। यहां से बड़ी मात्रा में सोना मिलने की भी सूचना मिली है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है।

झोले और अटैची में कैश पकड़ा

आयकर विभाग के अधिकारी घर और दुकानों पर मिले कैश को दो बड़े झोले और एक बड़ी अटैची में जब्त कर साथ ले गए हैं। संजय जैन कैश की कोई भी जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद कैश को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया। कैश में बड़ी संख्या में 20, 10, 50, 100 और 500 के नए नोट शामिल हैं।

करेंसी बदलने का गढ़ है कानपुर

कानपुर का नयागंज, कलक्टरगंज, शक्करपट्टी बाजार करेंसी बदलने के मामले में यूपी का बड़ा गढ़ माना जाता है। क्योंकि यहां मेवा और मसालों का बड़ा कारोबार है। यहां पूरे प्रदेश से व्यापारी आते हैं। ऐसे में व्यापारी भी बड़ी मात्रा में यहां सड़े-गले, कटे-फटे नोट बदल कर ले जाते हैं।

व्यापारियों के मुताबिक नई करेंसी देने के नाम पर मोटा कमीशन यहां वसूला जाता है। 10 हजार रुपए के नए नोट के बदले 300 से 500 रुपए तक कमीशन लिया जाता है। शुभ कार्यों में नए नोट की जरूरत वाले लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। रेड में बड़ी मात्रा में नए नोट की गडि्डयां बरामद हुई हैं। ये शादी-ब्याह के सीजन में कमीशन लेकर देने के लिए मंगाई गई थीं।

Kanpur News: IT raid on traders who change mutilated notes

हवाला कारोबार कनेक्शन की भी जांच

कानपुर के पुराने बाजारों में हवाला कारोबार भी कई बार पकड़ा जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामद होने के बाद अधिकारी इस एंगल में भी जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में बरामद कैश का सोर्स क्या है। इसके अलावा व्यापार में कैश का लेनदेन कैसे और कहां-कहां होता है। रेड की सूचना के बाद इस व्यापार से जुड़े सभी कारोबारी अंडरग्राउंड हो चुके हैं।

Noida News: नोएडा प्राधिकरण में 14 नए प्रबंधकों को मिली तैनाती

Exit mobile version