Site icon चेतना मंच

Chhattisgarh : वाहनों की टक्कर में पांच महिलाओं समेत छह की मौत, 21 घायल

Chhattisgarh

Six including five women killed, 21 injured in vehicle collision

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh

Mizoram: हिंसक झड़पों के बाद मणिपुर से 5,800 से अधिक लोग मिजोरम भागे 

पारिवा​रिक समारोह से लौट रहे थे लोग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के करीब रविवार देर रात ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे, तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया।

Chhattisgarh

Political : यूपी में लोगों ने केजरीवाल के काम की राजनीति का समर्थन शुरू किया : आप

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया

पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार पांच महिलाओं और छह वर्ष के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। वहीं 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version