Site icon चेतना मंच

Chhattisgarh : दो दिन में ही विधवा हो गई दुल्हन, शराब पीने से सेना के जवान समेत तीन की मौत

Chhattisgarh

The bride became a widow in two days, three including army personnel died due to drinking alcohol

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीने के बाद सेना के एक जवान समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh

दो दिन पहले ही हुई थी सेना के जवान की शादी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोगदा गांव में शराब पीने के बाद तीन लोगों नंदलाल कश्यप, सतीश कश्यप और परसराम साहू की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सेना में पदस्थ जवान नंदलाल कश्यप अपने गांव रोगदा आया हुआ था। दो दिन पहले ही नंदलाल का विवाह हुआ था, ​परिवार प्रीतिभोज की तैयारी में लगा था।

Noida News : बैंक में सिविल रिकार्ड खराब होने पर भी दिलाया करोड़ों का लोन

आज सुबह ही तीनों ने पी थी शराब

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नंदलाल से आज सुबह लगभग 6.30 बजे उसके ​मित्र सतीश और परसराम मिले और तीनों मित्रों ने शराब पी। उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद तीनों बेहोश होकर गिर गए। जब इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को मिली, तब उन्होंने तीनों को नवागढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है, साथ ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी गांव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजहों के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Chhattisgarh

Twin Towers : जंग का अखाड़ा बना टि्वन टॉवर का खाली भूखंड

तनाव के मद्देनजर गांव में 200 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने जहां से शराब खरीदी थी, वहां भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के दल ने शराब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। घटना के बाद गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए लगभग दो सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version