Site icon चेतना मंच

दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच आखिरी वायाडक्ट स्पैन स्थापित

Meerut RapidEx Corridor

Meerut RapidEx Corridor

Meerut RapidEx Corridor : मेरठ/दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर पर दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के ठीक पहले एनसीआरटीसी ने आखिरी वायाडक्ट स्पैन सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया। इस स्पैन की स्थापना के साथ ही इस सेक्शन में निर्माण कार्य अगले पड़ाव में पहुंच गया है। अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक का लगभग 42 किलोमीटर वायाडक्ट तैयार हो गया है।

Meerut RapidEx Corridor

दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) से मेरठ साउथ रैपिडएक्स स्टेशन तक इस सेक्शन की लंबाई लगभग 25 किमी है, जिसमें 825 पिलर्स का निर्माण किया गया है। इन निर्मित पिलर्स पर वायाडक्ट निर्माण के साथ-साथ इस सेक्शन में ट्रैक बिछाने का कार्य भी समानांतर रूप से किया जा रहा है। अप एंड डाउन दोनों लाइन पर लगभग 50 प्रतिशत ट्रैक बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही, दोनों लाइन पर लगभग 50 प्रतिशत ओएचई मास्ट इरेक्शन और लगभग 30 प्रतिशत केंटीलिवर इरेक्शन भी पूर्ण हो गया है। इस सेक्शन में कुल चार स्टेशन, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही ये स्टेशन आकार ले लेंगे।

मुराद नगर स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग पूर्ण हो चुकी है और स्टेशन में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, स्टेशन में तकनीकी उपकरण कक्षों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन में सड़क के दोनों ओर प्रवेश-निकास द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण तेजी से प्रगति कर रहा है। साथ ही, एक लेवल से दूसरे लेवल तक सुलभ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ यहां 4 लिफ्ट और 6 एस्केलेटर इंस्टॉल करना प्रस्तावित हैं, जिनमें से कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म लेवल पर आने-जाने के लिए 2 एस्कलेटर्स का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है।

मोदीनगर साउथ और नॉर्थ स्टेशनों का निमार्ण कार्य तेजी पर

मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ दोनों स्टेशनों का निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति कर रहा है। वर्तमान में मोदी नगर साउथ स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल की स्लैब कास्टिंग पूर्ण हो चुकी है और प्लेटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग आखिरी पड़ाव में है। वहीं मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन की कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।

मेरठ साउथ स्टेशन में चार लेवल हैं, ग्राउंड, मैज़नीन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल। यहाँ स्टेशन के मैजनाइन लेवल की स्लैब कास्टिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग का कार्य अंतिम पड़ाव में है।

हाल ही में, मेरठ में रैपिडएक्स कॉरिडोर ने दिल्ली-मेरठ रोड के ऊपर से गुज़र रहे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) को लगभग 22 मीटर की ऊंचाई पर पार किया है। उल्लेखनीय है गाजियाबाद के प्राथमिकता खंड में ट्रेनों का परिचालन जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं।

Noida News : नोएडा में पड़ोसी ने शर्मशार किया रिश्तों को, भगाई अपने पड़ोसी की ही लड़की

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version