Site icon चेतना मंच

Stock Market: डॉलर रिजर्व में बड़ी गिरावट, देश के विदेशी मुद्रा भंडार मे छह बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट

Stock Market:

Stock Market:

Stock Market:   देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 मई को समाप्त सप्ताह में 6.052 बिलियन डॉलर घटकर 593.47 बिलियन डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दो सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने के बाद इस बार गिरावट हुई है। इससे पिछले सप्ताह, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 बिलियन डॉलर बढ़कर करीब 600 बिलियन डॉलर रहा था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़े

Stock Market:  वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 19 मई को समाप्त सप्ताह में, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.654 बिलियन डॉलर घटकर 524.945 बिलियन डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

Stock Market:  विदेशी मुद्रा भंडार मे गिरावट

रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य सप्ताह  में 1.227 बिलियन डॉलर घटकर 45.127 बिलियन डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.27 बिलियन डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.13 बिलियन डॉलर रह गया।

Satyendra Jain Update : सत्येंद्र जैन के सिर में चोट आई, मेडिकल बोर्ड गठित

Exit mobile version