Site icon चेतना मंच

Government of Karnataka : सिद्धरमैया के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई व बेंगलुरु शहर विकास विभाग

Government of Karnataka

Finance with Siddaramaiah, Irrigation and Bengaluru City Development Department to Shivakumar

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने मंत्रिमंडल में मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री के पास वित्त और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सिंचाई तथा बेंगलुरु शहर विकास विभाग सौंपा गया है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने 20 मई को शपथ ली थी। उसके बाद 24 और मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

Government of Karnataka

सरकार ने देर रात जारी की अधिसूचना

कर्नाटक सरकार की ओर से देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, जी. परमेश्वर को गृह विभाग, एमबी पाटिल को बड़े एवं मध्यम उद्योग विभाग और केजे जॉर्ज को ऊर्जा विभाग दिया गया है। वित्त विभाग के अलावा मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल मामले, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, खुफिया, सूचना, आईटी व बीटी, बुनियादी ढांचा विकास और उन सभी विभागों को अपने पास रखा है, जो अभी तक किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।

Tribute : चौधरी चरण सिंह के आदर्श सभी के लिए अनुकरणीय : आदित्यनाथ

इन्हें मिले ये विभाग

शिवकुमार को सिंचाई तथा बेंगलुरु शहर विकास सहित बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी), बैंगलोर विकास प्राधिकरण, बैंगलोर जल आपूर्ति तथा सीवरेज बोर्ड, बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण और बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग मिले हैं। एचके पाटिल को कानून एवं संसदीय मामले, विधान तथा पर्यटन विभाग दिया गया, जबकि केएच मुनियप्पा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का मंत्री बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, शिवानंद पाटिल को कपड़ा तथा गन्ना विकास आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मधु बंगारप्पा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालेंगे, एमसी सुधाकर उच्च शिक्षा विभाग और एनएस बोसेराजू को लघु सिंचाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है।

Wrestlers Protest : न्याय की मांग करने वाले पहलवान अब झेलेंगे मुकदमा

Government of Karnataka

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस को 135 सीट मिलीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमशः 66 और 19 सीट पर जीत हासिल की।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version