Site icon चेतना मंच

Greater Noida News Today: कबाड़ के नाम पर कर रहा था वारे न्यारे ,पकड़ा गया पूरा खेल

Greater Noida News Today

Greater Noida News Today

 

 

Greater Noida News Today::- अमन भाटी: शहर में आए दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अनेकों अभियान चलाए जा रहे है। इसी के चलते थाना दादरी पुलिस द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। पुलिस ने चोरी के माल को सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किये गये सामान के साथ 1 लाख 22 हजार रुपये नगद बरामद किए है।

कबाड़ी की दुकान करता था आरोपी

थाना दादरी पुलिस ने चोरी किए गए माल को सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ी की दुकान चलाता है। आरोपी अबरार अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी किए गए माल को खरीदकर महंगे दामों में बेचते थे। जिससे कमाया गया मुनाफा दोनों आपस में बांट लेते थे।

Greater Noida News Today: पुलिस ने यह सामान किया बरामद

पुलिस ने आरोपी अबरार पुत्र अनवर को पुलिस ने कबाडी की दुकान देशी ठेके के पास अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार किया है। दादरी से बीट पुलिसिंग व लोकल इटेलिजेन्स द्वारा दी गयी गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से  3 लोहे के फ्लेन्जर,1 बडी पुली चिटबन्दी, 1 अदद प्लास्टिक के डिब्बे में 1,22,000 रुपये नगद बरामद किया है।

चोरी के सामान को बेचकर कमाते थे मुनाफा

आरोपी अबरार ने पुलिस जांच में बताया कि साहब मैनें यह चोरी का सामान 3 व्यक्तियों से सस्ते दाम में खरीदा था। जिसको व्यक्तियों द्वारा किसी स्थान से चोरी कर टाटा 407 में लाकर मुझे दिया गया था। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब जो चोरी का सामान मैनें खरीदा था। उसे मेरे दोस्त ने बेच दिया है, यह रुपये उसी बेचे गये सामान के हैं।

Greater Noida News Today:  23- 24 मई की रात्रि को किया गया था सामान चोरी

पुलिस ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि चोरी किया गया माल 23-24 मई की रात्रि में नंगला नैनसुख वाली रोड पर निर्माणाधीन मीनाक्षी एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा मैं मामला पंजीकृत है। आरोपी पर पहले भी अन्य थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। साथ ही फरार चल रहे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Delhi Girl Murder : दिल्ली का हैवान, यूपी के बुलंदशहर से हुआ गिरफ्तार

Exit mobile version