Site icon चेतना मंच

नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहे थे मीडियाकर्मी, पिकअप वैन की टक्कर से हुई मौत Noida News

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। आज सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के तहत इस्कॉन मंदिर के पास एक वाहन की टक्कर में मीडिया हाउस में काम करने वाले दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक फरार हो गया तथा मौके पर वाहन को जब्त कर लिया गया।

Noida News

न्यूज 24 मीडिया हाउस में काम करने वाले गौरव सिंह (38 वर्ष) पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी नगला अक्कूपुरी, गाजियाबाद तथा मनोज कुमार (45 वर्ष) पुत्र उदय सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद आज सुबह नाइट ड्यूटी करके बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी इस्कॉन मंदिर के पास एलीवेटेड रोड पर तेज गति से आ रही महिंद्रा पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद दोनों ही बाइक सवार पिकअप वैन के साथ 50-60 मीटर तक घिसटते रहे। गंभीर रूप से घायल दोनों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा में एक और युवक ने दे दी अपनी जान, रोज़ हो रही हैं हृदयविदारक घटनाएँ

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version