Site icon चेतना मंच

Noida News : रंगदारी के लिए जबरन उठाया था एफसीआई का अधिकारी, राजस्थान में मिला

Noida News : नोएडा। रंगदारी के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के अधिकारी को जबरन उठाकर राजस्थान ले जाने वाले आरोपियों का थाना सेक्टर-113 पुलिस ने पता लगाकर अधिकारी को सकुशल तलाश लिया है। पुलिस पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Noida News

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-76 हरीनिवास आश्रम एंक्लेव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 8 जून को उस के पति सुमित सिंह शाम के समय सेक्टर-24 स्थित एफसीआई ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं लौटे। उस ने रात्रि में कई बार सुमित को फोन किया लेकिन फोन स्विच ऑफ था। पीडि़ता ने बताया कि गत 9 जून को व्हाट्सएप कॉल पर उसकी अपने पति सुमित से बात हुई। सुमित ने उसे बताया कि उसने कुछ लोगों से पैसे लिए थे। पैसे वापस न लौटाने पर उक्त लोग उसे जबरन अपने साथ ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

Noida News

इस दौरान पुलिस को आरोपियों की लोकेशन राजस्थान के दौसा में मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान से संजीव भंडारी व अशोक योगी को हिरासत में ले लिया और सुमित कुमार को सकुशल छुड़ा लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुमित कुमार एफसीआई में एजी 3 पोस्ट का अधिकारी है। उस ने संजीव भंडारी से किसी व्यक्ति की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे। इन पैसों को सुमित वापस नहीं लौटा रहा था। इस कारण संजीव भंडारी अपने साथी अशोक योगी के साथ मिलकर उसे जबरन अपने साथ ले गया। आरोपियों ने इस दौरान सुमित के पेटीएम से करीब 5 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दुल्हन को भारी पड़ा रील बनाना, चालान के साथ बदनामी भी Viral Video

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version