Site icon चेतना मंच

Bigg Boss 15- डूबती नैया को पार लगाने पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी ex कंटेस्टेंट बनकर आएंगे चैलेंजर?

Bigg Boss 15

(PC- News Bytes)

Bigg Boss 15- टेलीविजन जगत के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। 14 बेहद सफल सीजन पूरा करने के बाद अब इस शो का 15वा सीजन ऑन एयर है। लेकिन लाख प्रयास के बावजूद इस सीजन की टीआरपी दिनों दिन नीचे ही गिरती जा रही है। मेकर्स ने शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर लिए है, लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। ऐसे में पहले तो यह खबर सामने आ रही थी, कि इस सीजन को ज्यादा आगे नही बढ़ाया जाएगा। इस खबर से बिग बॉस के फैंस को थोड़ा झटका लगा था। लेकिन अब जो खबर सामने आई है इससे बिग बॉस (Bigg Boss 15) के फैंस को थोड़ी राहत मिल सकती है।

दरअसल अब खबर सामने आ रही है कि शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिये मेकर्स पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी एक्स कंटेस्टेंट को चैलेंजर के रूप में लाने के बारे में सोच रहे हैं। जैसा कि बिग बॉस के 14वें सीजन में आप सबने देखा था कि चैलेंजर्स ने आकर शो में खूब धमाल मचाया था। ऐसे में मेकर्स इस सीजन में भी चैलेंजर्स का तड़का लगाने के बारे में सोच रहे हैं।

अभी चैलेंजर्स के रूप में जो नाम सामने आ रहे हैं वो हैं – पारस छाबरा (Paras Chabra), विकास गुप्ता (Vikas Gupta), अर्शी खान (Arshi Khan), राखी सावंत (Rakhi Sawant), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), संभावना सेठ (Sambhavana Seth) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharji)। जिन चैलेंजर्स के नाम सामने आए हैं उनमें से विकास गुप्ता, अर्शी खान और राखी सावंत पिछले सीजन में भी चैलेंजर्स के रूप में शो का हिस्सा बने थे। जबकि निक्की तंबोली पिछले सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। पारस और देवोलीना सीजन 13 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। हालांकि इन खबरों की पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर चैलेंजर्स शो का हिस्सा बनते हैं तो शो की टीआरपी में उछाल जरूर देखने को मिलेगा।

Read This Also-

Bigg Boss 15- क्या गिरती टीआरपी को उठाने के लिए बिग बॉस ने लिया Tejran का सहारा

Exit mobile version