Site icon चेतना मंच

Cricket News : अगर सारी पिचें एजबेस्टन की तरह खराब होंगी तो मै अच्छा नहीं कर पाऊंगा : एंडरसन

Cricket News

If all the pitches are as bad as Edgbaston, I will not be able to do well: Anderson

लंदन। एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैच सपाट पिच पर नाराजगी जताते हुए इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर बची हुए सीरीज में इसी तरह की पिचों का इस्तेमाल किया जायेगा तो वह अपनी टीम के लिए कारगर नहीं हो पायेंगे।

Cricket News

Bulandshahr News : पहले दुष्कर्म फिर गर्भपात और अब शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी

पहले टेस्ट की पिच क्रिप्टोनाइट की तरह थी

श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि इंग्लैंड चाहता है कि उन्हें तेज गेंदबाजों के मुफीद सपाट पिच मिले, ताकि उनकी आक्रामक खेल शैली में मदद मिल सके। लेकिन एंडरसन ने कहा कि पहले टेस्ट की पिच उनके लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ (खराब पिच) की तरह थी। उन्होंने कहा कि अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज श्रृंखला में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा। पिच मेरे लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ की तरह थी, जिस पर कोई स्विंग नहीं थी, रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी नहीं थी।

Cricket News

National News : सामाजिक-आर्थिक विषमताएं खत्म किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं : गडकरी

मैंने सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा

एंडरसन ने ‘द टेलीग्राफ’ कहा कि मैंने इतने वर्षों तक अपने कौशल को निखारने की कोशिश की है, ताकि मैं किसी भी तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी कर सकूं। मैंने सब कुछ आजमाया, लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा। मुझे लगता जैसे मैं बहुत मुश्किल जंग लड़ रहा हूं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version