The Kapil Sharma Show Last Episode – सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है। खबरों के मुताबिक शो का आखिरी एपिसोड जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रसारित किया जाएगा। शो के आखिरी एपिसोड में वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर (The Night Manager)’की टीम इसके सीक्वल का प्रमोशन करने के लिए पहुंची।
कपिल शर्मा शो में ‘The Night Manager’ की टीम –
अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita dhulipala) की वेब सीरीज ‘The Night Manager’ का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसी को प्रमोट करने के लिए अनिल कपूर, आदित्य राय कपूर और शोभिता धुलिपाला कपिल शर्मा शो पर गए। इससे जुड़ी खास बात यह है कि जिस एपिसोड में ‘ द नाइट मैनेजर’ के सीक्वल का प्रोमोशन होगा, वह ‘कपिल शर्मा शो’ के इस सीजन का लास्ट एपिसोड होगा।
लास्ट एपिसोड की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने खूब मस्ती की। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘सीजन का आखरी फोटोशूट ‘।
अर्चना पूरन सिंह के इसी पोस्ट के बाद से ही यह खबर चर्चा में आ गई कि कपिल शर्मा शो का यह सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। हालांकि इससे जुड़ी अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।