Noida News (चेतना मंच)। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 5 बाइक व अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
Noida News
थाना सेक्टर-58 प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर 62 दीपक के पास से सुखेंद्र श्रीवास्तव पुत्र मुन्नालाल व अमर त्रिपाठी पुत्र देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल व टीवीएस बाइक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करीब 3 माह पहले टेक महिंद्रा कंपनी के बाहर से बुलेट बाइक को चोरी किया था, जबकि टीवीएस बाइक उन्होंने सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर के बाहर से चोरी की थी।
वहीं थाना जारचा प्रभारी जान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समाना नहर के पास से चोरी की बाइक के साथ समीर पुत्र यूनुस व आबिद पुत्र मोहम्मद रफी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो और बाइक बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। दोनों एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
चार बदमाश दबोचे
थाना सूरजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस गस्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोजर बेयर गोल चक्कर के पास कुछ बदमाश अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दीपक, आकाश, अमन कुमार और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से एक एक तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों की अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
शातिर चोर गिरफ्तार
थाना दादरी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक, बैटरी चार्जर बरामद हुए हैं। मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने कटहेरा रोड से संदीप को गिरफ्तार किया। इसके पास से बाइक, चार्जर व बैटरी बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि उसने 28 जून की रात्रि को तुलसी विहार कॉलोनी में एक घर का ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने इसी घर से बैटरी और चार्जर चोरी किए थे, जबकि बाइक जारचा थाना क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
Noida News – तमंचा समेत बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सीएससी कट के पास से मुस्तफा पुत्र तरीकत को हिरासत में लिया। तलाशी में इस के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज न्यायालय में पेश किया गया है। Noida News
Amaranth Yatra 2023: श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने बालटाल आधार शिविर से प्रारंभ की यात्रा
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।