Site icon चेतना मंच

Manipur Violence live : मणिपुर में फिर हुई हिंसा, दो लोगों की मौत

Manipur Violence live

Violence again in Manipur, two people died

इंफाल। मणिपुर के बिश्नुपुर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम दो ग्राम स्वयंसेवक को मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Manipur Violence live

Business News Live : दिल्ली सरकार ने पहली तिमाही में आबकारी और वैट से वसूले 1,700 करोड़ रुपये

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खोइजुमंतबी गांव में रविवार देर रात यह घटना तब हुई, जब ग्राम स्वयंसेवक अस्थायी बंकर से इलाके की रखवाली कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खबर मिलने तक भारी गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई। पूर्वोत्तर राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में आधिकारिक तौर पर अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अपुष्ट खबरों की मानें तो हिंसा में अब तक 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Manipur Violence live

UP News : कुंवारे भांजे पर आया मामी का दिल, बोली ये बड़ी बात

आदिवासी एकजुटता मार्च से शुरू हुई थी हिंसा

मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#manipurviolence #twopeopledied

Exit mobile version