Site icon चेतना मंच

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल का जारी हुआ रेट, तुरंत करें चेक

Fuel Price: देश में सोमवार यानी 3 जुलाई को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव दर्ज हो गया है. लेकिन चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले गए हैं.

नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल (Petrol) 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर पर मिलना शुरू हो गया है. वहीं, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक गया है. पटना में पेट्रोल 107.74 रुपए और डीजल 94.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. प्रयागराज (Fuel Price) की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 97.64 रुपये और डीजल की कीमत 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

इसके साथ ही जून में डीजल की खपत में कमी और पेट्रोल की खपत में बढ़ोतरी हुई है. मानसून के शुरू होते ही कृषि क्षेत्र में मांग घटने और वाहनों की आवाजाही में कमी आने से डीजल की मांग में भी कमी देखी है. यह सालाना 3.7 फीसदी कम होकर 71 लाख टन रही. वहीं पेट्रोल की बिक्री 3.4 फीसदी बढ़कर 29 लाख टन तक पहुंच गई.

ऐसे चेक करें अपने शहर में चल रहे पेट्रोल- डीजल के दाम
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम को आप SMS के जरिए भी जान सकते है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होता है। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं, इंडियन ऑयल कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. बता दें कि हर शहर का कोड अलग होता है जिसके बारे में आप IOCL की वेबसाइट से जानकारी चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version