Site icon चेतना मंच

Hocky Sports News : हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिये किया महिला टीम का ऐलान

Hocky Sports News

Hockey India announces women's team for Europe tour

नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम को जर्मनी में मैच खेलने के बाद 16 जुलाई से स्पेन में चार देशों का टूर्नामेंट में खेलेगी।

Hocky Sports News

पहले तीन मैच जर्मनी में खेलेगी भारतीय टीम

दोनों टूर्नामेंट सितंबर अक्टूबर में होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम पहले तीन मैच जर्मनी में खेलेगी, जिसमें से एक चीन के खिलाफ और दो मेजबान के खिलाफ 16 से 19 जुलाई तक खेले जाने हैं। इसके बाद टीम स्पेन जायेगी, जहां दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और मेजबान के खिलाफ 25 से 30 जुलाई तक मैच होंगे। ये मैच स्पेन हॉकी महासंघ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सौंवी वर्षगांठ पर खेले जा रहे हैं।

Bulandshahr News : हेरा-फेरी, 51 दिन में पैसे डबल करने वाला ऐप आपके फोन में तो नहीं?

टीम में नहीं किया गया अधिक बदलाव

मई में आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। टीम की कमान गोलकीपर सविता के हाथ में होगी, जबकि दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान रहेंगी। अनुभवी डिफेंडर सुशीला चानू और फॉरवर्ड दीपिका आस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिये जाने के बाद वापसी कर रही हैं। वहीं, जूनियर एशिया कप खेल चुकी ज्योति छत्री को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है।

Hocky Sports News

ये खिलाड़ी संभालेंगी जिम्मेदारी

बिछू देवी खारीबाम दूसरी गोलकीपर होंगी, जबकि दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और सुशीला चानू डिफेंस संभालेंगी। वहीं, मिडफील्ड में निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी फाल्के और ज्योति छत्री को शामिल किया गया है। फॉरवर्ड पंक्ति में वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और दीपिका होंगी।

अद्भुत प्यार की कहानी साबित हो रही है सीमा हैदर की भारत यात्रा Noida News

प्रतिभा दिखाने का मौका

मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा कि स्पेन और जर्मनी दौरे से टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। एशियाई खेलों की तैयारी के लिये यह काफी अहम है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#hockeyindia #hockeysports #women’steam #europetour

Exit mobile version