Site icon चेतना मंच

Share Market : सेंसेक्स 90 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 19400 अंक के नीचे, HDFC के शेयर टूटे

Share Market

Sensex fell 90 points, Nifty also below 19400 points, HDFC shares broke

मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 90.01 अंक यानी 0.14 फीसदी की टूट के साथ 65,389.04 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 16.90 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19,372.10 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयर में 1.76 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.66 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी।

Share Market

ये शेयर टूटे

सेंसेक्स पर HDFC Bank में 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एचडीएफसी में 1.39 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.47 फीसदी और एनटीपीसी में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

जेवर के अवैध अस्पताल चौधरी मेडिकेयर के मुद्दे पर क्यों सांप सूंघ गया है समाज के ठेकेदारों को Noida News

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक में 0.83 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.81 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस, सन फार्मा, मारुति, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, भारती एयरटेल और पावरग्रिड में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Share Market

Mafia Boss : पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ पर चला बाबा का बुलडोजर, कुर्क होगी 79 करोड़ की प्रॉपर्टी

GIFT Nifty से मिले संकेत

NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 12 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 19,505.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे संकेत मिलते हैं कि बुधवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटिव रह सकती है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, निफ्टी गिरकर 19,390 अंक के स्तर पर आ गया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharemarket #sansex #nifty

Exit mobile version