UP IAS Officer Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के चलते यूपी की नौकरशाही में हलचल मच गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े अफसरों पर कार्रवाई की है। उन्होंने UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज व उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना के प्रमुख सचिव आईएएस नरेंद्र भूषण का तबादला कर दिया है। वहीं केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर यूपी पहुंचते ही आशीष गोयल को बड़ी तैनाती मिली है। आशीष गोयल UPPCL का चेयरमैन बनाया गया है। एम. देवराज को प्रावधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस नरेंद्र भूषण को वेटिंग में रखा गया है।
UP IAS Officer Transfer
उत्तर प्रदेश शासन ने चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों को सीएम योगी की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। बिजली विभाग का भट्ठा बैठाने वाले यूपीपीसीएल के चेयरमैन देवराज पर सीएम योगी का डंडा चला है।
वहीं, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण और कल्पना अवस्थी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। कल्पना अवस्थी को डीजी उपाम के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा आईएएस अनिल सागर को अब आईटी इलेक्ट्रानिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कौन है नरेंद्र भूषण ?
यूपी कैडर में वर्ष 1992 बैच के आईएएस अफसर नरेंद्र भूषण मूल रूप से पंजाब के भठिंडा शहर के रहने वाले हैं। उनके एडमिनिस्ट्रेटिव करियर की शुरुआत हरदोई में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी। उन्हें उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और औद्योगिक विकास विभाग और विकास प्राधिकरणों में काम करने का लंबा अनुभव है।
औद्योगिक विकास विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर नरेंद्र भूषण की यह छठी पोस्टिंग है। वह दो बार उद्योग बंधु के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। दो बार औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव रह चुके हैं और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके हैं। वह 7 वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे हैं। उत्तर प्रदेश वापस आने के बाद उन्हें 13 सितंबर 2018 को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बना कर भेजा गया था। करीब 4 वर्षों तक नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा में काम किया। फिर 1 मई 2022 को उन्हें लोक निर्माण विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया। UP IAS Officer Transfer
Ghaziabad News: प्रधानमंत्री मोदी के सगे भाई गाज़ियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल मे भर्ती
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।