Sunday, 1 December 2024

Celebrity Masala: सलमान खान की 46.8 लाख की घड़ी,जानिए इस घड़ी की क्या है खासियत

Celebrity Masala: बॉलीवुड एक्टर अपनी बेहतरीन अदकारी के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है ।अपनी ब्लॉकबस्टर ओवर-द-टॉप…

Celebrity Masala: सलमान खान की 46.8 लाख की घड़ी,जानिए इस घड़ी की क्या है खासियत

Celebrity Masala: बॉलीवुड एक्टर अपनी बेहतरीन अदकारी के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है ।अपनी ब्लॉकबस्टर ओवर-द-टॉप एक्शन फिल्मों के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सालों से राज कर रहे हैं।अपनी बेतहाशा लोकप्रिय एक्शन फिल्मों की बदौलत मनोरंजन क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया। जहां उनके अनुयायी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं वे हमेशा उनके फैशन विकल्पों से भी आश्चर्यचकित रहते हैं।

वह अपने फैशन स्टेटमेंट से भी फैन्स को हैरान करने से पीछे नहीं रहते।वैसे तो उनके ब्रेसलेट के बारे मे सभी जानते है । उनको अक्सर फिरोजी रंग का ब्रेसलेट पह्ने देखा भी जाता है ।लेकिन उनके वॉर्डरोब में एक और चीज बहुत खास है।वह है उनकी फिरोजा-गोल्ड कलर की हीरे से जड़ी घड़ी। आज कल उनको एक हाथ मे ब्रेसलेट तो दूसरे हाथ मे एक खास घड़ी पहने नज़र आ रहे है ।हैरान मत होइए…हम आपको इसकी तस्वीर भी दिखा रहे हैं ।

Celebrity Masala: फेमस ब्रेसलेट

Celebrity Masala
Celebrity Masala

सलमान के लकी ब्रेसलेट की बात करें तो वो इसे लंबे समय से पहनते आ रहे हैं। इसे उनके पिता सलीम खान लकी चार्म मानते हुए उन्हें तोहफे में दिया था।सलमान खान कहते हैं कि जब वह छोटे थे तो अपने पिता के ब्रेसलेट के साथ खेलते थे ।जब सलमान खान बड़े हुए तो उनके पिता ने वैसा ही ब्रेसलेट उन्हे दिया।जिसमे फिरोजी रंग का पत्थर लगा हुआ है ।अब ऐसा लग रहा है कि ये फिरोजी रंग की घड़ी भी उनका नया लकी चार्म है, जिसे वह इन दिनों हर जगह पहने नजर आ रहे हैं।

Celebrity Masala: रोलेक्स की 46.8 लाख की घड़ी:

Celebrity Masala
Celebrity Masala

रिपोर्ट्स की मानें तो यह घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और यह उनके शानदार घड़ी कलेक्शन की महंगी घड़ियों में से एक है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घड़ी की कीमत 46.8 लाख रुपये है। पिछले साल दिसंबर में उनके 57वें जन्मदिन के बाद से उन्हें इसे पहने हुए देखा गया था। इस घड़ी को वह अपने लगभग सभी कार्यक्रम मे पहनते है ।घड़ी में 18 कैरेट पीले सोने के साथ फ़िरोज़ा रंग का डायल है और बेज़ेल पर हीरे लगे हैं। रोलेक्स घड़ी की कीमत रु. 46.8 लाख। 10 अप्रैल 2023 को जब सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च किया था तो उस वक्त भी सलमान ने यही घड़ी पहनी थी।फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं। जल्द वो वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा ।

Indian Railway: देश का भूतिया रेलवे स्टेशन ,जब स्टेशन मास्टर और पूरे परिवार की हुई थी रहस्यमयी मौत

Related Post