Saturday, 30 November 2024

Noida News : नोएडा में कुत्तों का कहर,पालतू डॉगी के हमले से बच्चा हुआ लहूलुहान

Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में पालतू डॉगी ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर…

Noida News : नोएडा में कुत्तों का कहर,पालतू डॉगी के हमले से बच्चा हुआ लहूलुहान

Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में पालतू डॉगी ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया। बच्चों के पिता ने सोसाइटी में ही रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोसाइटी निवासी मुदस्सर खान ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीती रात उनका (6 वर्षीय) बेटा सोसायटी परिसर में टहल रहा था। इस दौरान एक दंपति अपने डॉगी को घुमा रहे थे। अचानक डॉगी ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। डॉगी ने उनके बेटे की जांघ में अपने दांत गढ़ाकर उसे लहूलुहान कर दिया। बच्चों ने घर जाकर इस बात की जानकारी उन्हें दी। इसके बाद उन्होंने सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेककरवाई तो पता चला कि टॉवरी-7 में रहने वाले राहुल के डॉगी ने उनके बेटे पर हमला किया है।

Noida : आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के मामले में प्राधिकरण में कोई व्यवस्था नहीं!

कुत्तों के आतंक से परेशान निवासी  

मुदस्सर के मुताबिक कुत्ते द्वारा बच्चों को काटे जाने के बाद भी राहुल एवं उसकी पत्नी ने बच्चे से उसका हाल तक नहीं पूछा और अपने कुत्ते को लेकर अपने घर चले गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जानकारी की जा रही है। बता दें कि आए दिन पालतू डॉग व स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं।

डॉग पॉलिसी लागू करने में भी लापरवाही

Noida News : डॉग पॉलिसी लागू करने के प्रति भी गंभीरता नहीं देखी जा रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभी तक डॉग पॉलिसी (Dog Policy) लागू नहीं कर सका है। पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला भी लिया गया था कि एक जनवरी 2023 से डॉग पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा, लेकिन यह फैसला किस डिब्बे में बंद हो गया, कोई नहीं जानता।

इस पॉलिसी को लागू करने में अबतक पहले ही 8 महीने की देर हो चुकी है। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि ग्रेटर नोएडा के लिए डॉग पॉलिसी जल्द ही लागू कर दी जाएगी। इसके तहत एक ऐप भी बनाए जाने की बात है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इस कारण ग्रेटर नोएडा के लोगों में भी आवारा कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि गौतमबुद्ध नगर के प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां के लोगों को केवल भगवान के भरोसे या फिर भूखे भेड़िए की तरह घूमने वाले इन ‘आवार कुत्तों के भरोसे’ छोड़ दिया है। दूसरी ओर ये आवारा कुत्ते भी लोगों को जमकर अपना शिकार बना रहे हैं। इस कारण लोगों में भारी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। Noida News

Noida News : नोएडा शहर में जारी है कुत्तों का आतंक, एक महीने में 10 हजार को काटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post