World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुक़ाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हुआ था। जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल किया है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले मे मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी किया। जिसकी वजह से नीदरलैंड को 99 रन से हराया है। न्यूजीलैंड की ये लगातार दूसरी जीत मिली है।
मुकाबले में मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी किया था। मदद से नीदरलैंड को 99 रन से हराया है। यह न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी जीत मानी जा रही है।
न्यूजीलैंज ने बनाया बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड ( World Cup 2023) ने पहले बल्लेबाजी करने के दौरान नीदरलैंड को 323 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम को लगातार गेंदबाजी से नीदरलैंड टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था। और 46.3 ओवर में 223 रन पर आल आउट हो गई। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने शानदार बल्लेबाजी के साथ बल्लेबाजी किय था। एकरमैन ने 73 गेंद पर 5 चौके की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेला था।
“तुम जब तक मेरे पास रही,मैं तब तक पास न हो पाया” सुनकर खूब ठहाके लगाते दिखे वरिष्ठ जन…
एकरमैन के साथ कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 27 गेंद पर 30, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 34 गेंद पर 29 और बास डी लीडे ने 25 गेंद पर 18 रनों की अहम भूमिका निभाई थी। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट विकेट लिया था। उनके अलावा मैट हेनरी ने तीन और रचिन रवींद्र ने एक विकेट हासिल किया था।
इसमें देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए तीन बल्लेबाजों ने शानदार फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे। विल यंग ने 70, टॉम लाथम ने 53 और रचिन रवींद्र ने 51 रन की शानदार पारी खेली थी। डेरिच मिचेल ने 48, मिचेल सैंटनर ने नाबाद 36 और डेवोन कॉन्वे ने 32 रन बनाया था। मैट हेनरी 10 रन बनाने के बाद नाउट आउट रहे। वहीं मार्क चैपमेन ने पांच औऱ ग्लेन फिलिप्स ने चार रन की पारी खेली थी। नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन और रीलॉफ वान डेर मर्वे ने दो-दो विकेट लिया था। बास डी लीडे को एक विकेट मिला था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर),डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।