Saturday, 23 November 2024

दिनदहाड़े बैंक लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल एक हुआ फरार

बुलंदशहर। बुलंदशहर में दिनदहाड़े बैंक रॉबरी करने वाले लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को…

दिनदहाड़े बैंक लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल एक हुआ फरार

बुलंदशहर। बुलंदशहर में दिनदहाड़े बैंक रॉबरी करने वाले लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को पुलिस ने घायल कर दिया। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस फरार हुए तीसरे बदमाश की तलाश के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।

बैंक रॉबरी करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

दरअसल सोमवार को बुलंदशहर के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस तभी से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। अब पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि सोमवार को हुई बैंक रॉबरी में बिना नंबर की एक बाइक से तीन बदमाश आए थे जिन्होंने लगभग 7.50 लख रुपये लूट लिए थे।

50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाली

घटना के बाद पुलिस टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया था। 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाली जिसके बाद उन बदमाशों के चेहरे स्पष्ट हो पाए। पहचान होने के बाद पुलिस ने उनकी धर पकड़ के लिए कार्यवाही तेज कर दी थी। बुधवार को कोतवाली देहात पुलिस ने मामन चुंगी के पास जंगल में बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। यहां पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से बदमाश अहमद और आबिद घायल हो गए जबकि तीसरा बदमाश अंकित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से बैंक से लूटी गई धनराशि, एक पिस्टल, दो तमंचे, कई कारतूस, अन्य चीज बरामद कर ली है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जो बदमाश फरार हैं, उसकी लगातार धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद प्रशासन इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया, बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस लगातार अब फरार तीसरे बदमाश की तलाश कर रही है।

संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post