Sunday, 1 December 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में 7 दिन से हड़ताल पर बैठा हाउसकीपिंग स्टाफ, गुस्साए निवासियों ने मेंटेनेंस विभाग के गेट पर डाला घर का कचरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट पूरी तरह से समस्याओं के शहर में तब्दील हो चुका है। ऐसा ही एक…

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में 7 दिन से हड़ताल पर बैठा हाउसकीपिंग स्टाफ, गुस्साए निवासियों ने मेंटेनेंस विभाग के गेट पर डाला घर का कचरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट पूरी तरह से समस्याओं के शहर में तब्दील हो चुका है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में देखने को मिला है। जहां हाउस कीपिंग स्टाफ की तीन माह का वेतन न मिलने से सात दिन से हड़ताल जारी है। आक्रोशित निवासियों ने घर पर एकत्र हुए कूड़े को मेंटिनेस कार्यालय के बाहर फेक कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सोसायटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से के बिना रहने के लिए मजबूर हैं। निवासीयो ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड सोसाइटी में 714 परिवार रहते हैं। बातचीत के दौरान समिति के जनरल सेक्रेटरी रोहित जायसवाल ने बताया कि सोसाइटी में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। सोसाइटी के 30 से 40% निवासी मेंटेनेंस शुल्क देते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बिल्डर विभाग द्वारा कोई भी कार्य नहीं किए जाते हैं। वही 3 महीने से हाउसकीपिंग स्टाफ का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे गुस्साए स्टाफ पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बिल्डर विभाग द्वारा पहले भी वेतन रोका गया है। बुधवार को निवासियों ने घर पर एकत्र हुए कूड़े को मेंटेनेंस कार्यालय का बाहर फेंक दिया।

समस्याओं का निवारण न होने पर निवासी उठाएंगे यह कदम

निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में पार्क के नाम पर सिर्फ धूल मिट्टी उड़ती रहती है। वही बिल्डिंग में सीलन की वजह से पेंट छुठ कर नीचे गिरा हुआ है लेकिन पैसे देने के बावजूद भी बिल्डर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है समाधान नही। निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो रोजाना घर के कचरे को मेंटेनेंस ऑफिस के आगे ही डाला जाएगा।

Noida News : कल नोएडा प्राधिकरण पर चक्का जाम करेगा भाकियू मंच

Related Post