Saturday, 23 November 2024

शर्मनाक : UP के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान BJP महिला कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

UP News :  वीडियो वायरल। उत्तर प्रदेश के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ता आपस में…

शर्मनाक : UP के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान BJP महिला कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

UP News :  वीडियो वायरल। उत्तर प्रदेश के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गई । महिलाओं के बीच जम कर लात घूसे भी चले ।  महिलाओं के आपस में बाल खींच खींच कर मार पीट की शर्मनाक घटना सामने आने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है । घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि महिलाओं के बीच मार पीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं महिलाओं  ने वहाँ मौजूद पुरुषों के साथ भी हाथा पाई की ।

 

 

ग्रेटर नोएडा आएंगे राकेश टिकैत , बिजली के दफ़्तर पर जड़ेंगे ताला

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो 

वीडियो में दिख रहा है कि महिला कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को बाल पकड़ पकड़ कर मार रही है और लात घुसे चला रही हैं। इतना ही नहीं इस आपसी मारधाड़ में एक युवक भी महिला पर हाथ चलाते हुए और मारते पीटते दिख रहा है। नारी वंदन सम्मेलन के दौरान मारधाड़ की ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर जमकर हुआ बवाल
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के बीच जब ये बवाल हो रहा था तो उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. किसी भी भी मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की. इस दौरान कई लोग महिलाओं की बीच हो रही इस मारपीट का वीडियो भी बनाते दिखे.

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नारी शक्ति वंदन कानून की जानकारी देने के लिए सभी विधान सभा वार इस तरह के महिला सम्मेलन कराए जा रहे हैं. जालौन में भी इसी तर्ज पर नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बुलाया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा पहुंचे थे. वहीं यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अर्चना पाण्डेय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

UP News

प्रस्तुति मीना कौशिक

नवरात्रि के पांचवें दिन माँ स्कंदमाता के साथ करें देवी ललिता का पूजन बनी रहेगी सुख समृद्धि 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post