Saturday, 30 November 2024

बीना टेंशन शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

नोएडा: सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं।…

बीना टेंशन शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

नोएडा: सरकार की ओर से देश की गरीब जनता और सभी वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मोदी सरकार बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं आप कैसे 10 लाख रुपये का फायदा ले सकते हैं।

छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं। बता दें आपको ये 10 लाख रुपये लोन के रुप में मिलेंगे। सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY Scheme) है।

पीएम मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सुविधा दी जाती है। अगर आप बैंकों को नियमों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं या फिर आपको अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप मुद्रा लोन योजना का फायदा ले सकते हैं।

क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।

तीन चरणों में ले सकते हैं लोन का फायदा

आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है। इसमें पहला चरण शिशु लोन है। इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है।

शिशु लोन योजना- इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा।
किशोर लोन योजना- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है।

कैसे ले सकते हैं आप ये लोन 

– आपको ऑफिशियिल वेबसाइट ( http://www.mudra.org.in/) पर जाना है।

– यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है।

– बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है। वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है।

– लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें।

– 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं।

– फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।

– बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है।

INDIA गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कसा बड़ा तंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post