Saturday, 23 November 2024

गाजियाबाद पुलिस ने दो अंतरराज्यीय असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेंट क्राइम ब्रांच ने आज कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र चौराहा से अंतरराज्यीय असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया।…

गाजियाबाद पुलिस ने दो अंतरराज्यीय असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेंट क्राइम ब्रांच ने आज कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र चौराहा से अंतरराज्यीय असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 32 बोर के पांच तमंचे, 32 बोर की दो पिस्टल, 32 बोर के चेक कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी 36 वर्षीय पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष यादव बताया गया है। अभियुक्त पवन कुमार बागपत के थाना चांदीपुर के अंतर्गत ग्राम गौना साहबानपुर निवासी है। दूसरा अभियुक्त योगेश यादव उर्फी योग पुत्र स्व.हुकम सिंह बागपत जनपद के थाना खेकड़ा पट्टी आयरन कस्बे का है इसकी उम्र 35 वर्ष बताई गई है।

अंतरराज्यीय तस्करी करते थे आरोपित अभियुक्त

पुलिस ने जानकारी दी है कि अभियुक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में असलाह की तस्करी करते थे। पुलिस की गहन पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपित अभियुक्त पवन बागपत उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब तक शराब और असलाह की तस्करी करता था।

आईटीआई के बाद मैकेनिक के काम से ज्यादा आमदनी ना होने पर बना तस्कर

पवन ने 12वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक में आईआईटी किया था और वह बिजली मैकेनिक का काम करता था लेकिन उसमें उसका गुजारा नहीं होता था। उसके बाद उसने गलत संगत में पड़कर शराब की तस्करी और चोरी करना शुरू कर दिया। शराब की तस्करी में वह पहले भी बागपत और गाजियाबाद जेल जा चुका है।

Ghaziabad News

पुलिस को पवन से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि पवन जेल से छूटने के बाद अपने ही गांव के पिस्तौल और तमंचा तस्कर जोनी यादव उर्फ बलराम और ललित, के संपर्क में आया। जानी यादव ने उसे बताया की तमंचे की तस्करी में अच्छी आमदनी हो जाती है तब बच्चा 15-20 हजार का आता था और 35 या 40 हजार तक बिक जाता है। इसके बाद गलत संगत के चलते एक के बाद एक गलत काम करते गए और फिर जानी यादव के साथ मिलकर पवन पिस्तौल की सप्लाई करने लगा। यह सप्लाई दिल्ली के ललित के साथ मिलकर की जाती थी। जॉनी यादव और ललित असलाह की तस्करी में दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित घोषित था। बाद में इनका तस्कर साथी ललित दिल्ली पुलिस द्वारा धर दबोचा गया।

अपने शौक के खर्चे करने के लिए तमंचा सप्लाई के धंधे में बन गया तस्कर

दूसरा अभियुक्त योगेश् उर्फ योग ने पुलिस को पूछताछ में बताया वह खेती का काम करता था और इससे पहले रोड़ी का काम भी करता था लेकिन वह काम चौपट हो गया। रोड़ी डस्ट के कारोबार में घाटा होने पर वह अपने खर्चों के लिए मोहताज हो गया और पवन से उसकी दोस्ती थी वह पिस्टल बिकने में पवन की मदद करने लगा और अपना शौक खर्च पूरा करने चक्कर में वह इस तस्करी के धंधे में आ गया और जॉनी के संपर्क में भी आया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर इन असलाह तस्करों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इनसे जुड़े अन्य तारों पर भी पुलिस टीम बनाकर कार्य करेगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बढ़ाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट का दायरा, बनेगा एविएशन इंडस्ट्री हब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post