Friday, 13 December 2024

हमास के पांच कमांडरों को इजराइल ने मार गिराया, अमेरिका का सीरिया में अटैक

Israel hamas war : हमास द्वारा अचानक इजराइल पर हमला करने और जमकर मारकाट करने के बाद इजराइल ने गाजा में…

हमास के पांच कमांडरों को इजराइल ने मार गिराया, अमेरिका का सीरिया में अटैक

Israel hamas war : हमास द्वारा अचानक इजराइल पर हमला करने और जमकर मारकाट करने के बाद इजराइल ने गाजा में ताबड़तोड़ हमले जारी रखे हैं। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग होते हुए उन्‍नीस दिन बीत चुके और आज 21वां दिन है। बुधवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया था। इस हमले के दौरान उन्होंने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने खान यूनिस में भी एक मिसाइल पैड पर भी हमला किया था। और इसके बाद इजराइली सेना ने गुरुवार को हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है।

 इजराइली सेना गाजा में हमास के पांच कमांडरों को मारा

बुधवार रात इजराइली सेना टैंकों के साथ उत्तरी गाजा में घुसी थी। और उन्होंने हमास के कई ठिकानों और रॉकेट लॉन्च पोजिशन को अपना निशाना बनाया। गुरुवार को इजराइली सेना ने गाजा में करीब 250 जगहों पर हमला किया है। और इसके बाद इजराइली सेना ने गुरुवार को हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। गुरुवार को कुछ ही घंटों में इजराइल ने दक्षिणी गाजा में 48 जगहों पर एयरस्ट्राइक की हैं। इनमें 481 लोगों की मौत हो गई। ये वो लोग हैं जो इजराइल की उत्तरी गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद वहां आए थे। जंग में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 हजार बच्चे हैं। हालांकि यह हमला तभी टलेगा जब तक हमास की ओर से समझौते का कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जाता है।

मिस्र के तबा शहर में अनजान मिसाइल गिरी

इस जंग से पड़ोस के देशों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इजराइली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर तबा की एक मेडिकल फैसिलिटी के पास एक मिसाइल गिरी, जिससे छह लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मिसाइल जंग से संबंधित थी या किसी गलत टेस्टिंग की वजह से ऐसा हुआ। इस बीच अमेरिका ने भी गुरुवार को सीरिया में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिका ने इसे इराक और सीरिया में उनकी सेना पर हुए हमले का बदला बताया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस हमले का आदेश राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया था, जिससे अमेरिका ये मैसेज दे सके कि वो अपनी सेना पर हमलों को बर्दाश्त         नहीं करेगा।

 इजराइल हमले रोके तभी बंधकों को छोड़ेंगे : हमास

जंग के दौरान ही हमास के एक लीडर खालिद मेशाल ने कहा है कि वो इजराइल से पकड़े गए लोगों को तभी रिहा करेंगे, जब इजराइल गाजा पर हमले पूरी तरह रोक देगा। हालांकि हमास ने दावा किया है कि इजराइली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई। है। जंग के पहले दिन  7 अक्टूबर को हमास के लड़ाके 200 से 250 इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा किया गया है। बाकी बंधक उनके कब्‍जे में ही हैं। हमास लीडर ने कहा कि अगर नेतन्याहू, अमेरिका और यूरोप को अपने नागरिकों की चिंता है तो उन्हें इजराइल को हमला करने से रोकना चाहिए।

 इजराइल बंधकों की रिहाई के लिए सौदा करने को तैयार

इजराइल ने मध्यस्थता करवाने वाले कतर को बताया है कि वो बड़ी संख्या में बंधकों की रिहाई के लिए सौदा करने को तैयार है। हालांकि, इजराइल बंदियों के बदले हमास को क्या देगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। गाजा में बड़े पैमाने पर फ्यूल की क्राइसिस है, जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी पर असर पड़ रहा है। इजराइल ने गाजा में ईंधन की सप्लाई रोक रखी है, क्योंकि उसे डर है कि इसका इस्तेमाल हमास हमलों के लिए करेगा। इस क्राइसिस को दूर करने के लिए भी सौदा मंजूरी की उम्‍मीद की जा सकती है।

सीजफायर के लिए आज होगा UN में वोटिंग

हमास द्वारा शुरू किए गए इस जंग में गाजा में लगातार हो रहे हमलों के बीच मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच गुरुवार को UN मीटिंग में यूरोपियन लीडर्स ने जंग को कुछ दिन रोकने की मांग उठाई। इसका मकसद गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना है। शुक्रवार को UN जनरल असेंबली के एक स्पेशल सेशन में सीजफायर को लेकर एक ड्राफ्ट पर वोटिंग होगी। दरअसल, WHO ने बताया था कि गाजा में फिलहाल सुविधाओं और खास तौर पर ईंधन की कमी के चलते 35 में से 12 अस्पताल बंद हो चुके हैं। वहीं 7 बड़े अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिससे वहां लोड बढ़ता जा रहा है। इस जनरल असेंबली के दौरान वो मानवीय मदद के लिए जंग को कुछ समय तक रोकने की संभावना पर चर्चा करेंगे।

INDIA गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कसा बड़ा तंज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post