Saturday, 30 November 2024

विश्व क्रिकेट कप : भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा 241 रनों का लक्ष्य

World Cricket Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद आमने-सामने हैं। आज…

विश्व क्रिकेट कप : भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा 241 रनों का लक्ष्य

World Cricket Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद आमने-सामने हैं। आज के जारी इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कहीं ना कहीं ऑस्ट्रिया का ये फैसला सही साबित होता नजर आया है। भारत की टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। अब ऑस्ट्रियाई टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा गया है।

World Cricket Cup 2023

हालांकि भारतीय सलामी जोड़ी आज कुछ खास करती नहीं दिखी। भारत ने आपना पहला विकेट मात्र 30 रन के स्कोर पर गवां दिया। शुभमन गिल पाचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मात्र 4 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया, तभी 76 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। जो 31 गेंदों में 47 रन बनाकर वापस लौट गए। श्रेयस अय्यर ने फाइनल मैच में निराश किया है। श्रेयस सिर्फ चार रन बना पाए। श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेट कीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। इस दौरान भारत ने 81 के स्कोर पर तीन विकेट गवां दिए।

विराट ने बनाया अर्ध शतक

उसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय टीम को संभाला। पारी के 29वें ओवर में 148 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी सफलता विराट कोहली के रूप में मिली। कोहली ने 63 गेंदों में 54 बनाए। कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। उसे बाद जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके। 35.5 ओवर में 178 रन के स्कोर पर उन्हे जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। जडेजा इससे पिछली गेंद पर भी बाल-बाल बचे थे, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया था जो बर्बाद गया था।

मध्यक्रम में लड़खड़ाती दिखी भारतीय टीम

भारतीय टीम को छठा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। केएल राहुल मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों लपके गए। राहुल ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गवांया, जिसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैंच थमा दिया। तब भारतीय टीम का स्कोर 43.4 ओवरों में सात विकेट पर 211 रन था। उसके बाद एडम जाम्पा ने जसप्रीत बुमराह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। तब भारत का स्कोर 8 विकेट के नुसान पर 214 रन था।

240 के स्कोर पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम

पारी के 47.3 ओवरों में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 226 रन पर सूर्यकुमार यादव की संघर्षपूर्ण पारी की समाप्ति भी जल्दी हो खत्म हो गई थी, सूर्या को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस हाथों पवेलियन के लिए रवाना कर दिया है। सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। पारी की आखिरी गेंद पर 240 के स्कोर पर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए।

भारत ने दिया 241 का लक्ष्य

आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। मगर बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए। जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की।

यूं ही ‘लेडी सिंघम’ नहीं कहा जाता इस महिला IPS अफसर को

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post