Wednesday, 27 November 2024

भोपाल का एक ऐसा मंदिर जहां वॉट्सऐप से लगती है अर्जी, बाबा करते है सबकी मनोकामना पूर्ण

कोई भी नया या शुभ कार्य करने से पहले ईश्वर की स्तुति की जाती है

भोपाल का एक ऐसा मंदिर जहां वॉट्सऐप से लगती है अर्जी, बाबा करते है सबकी मनोकामना पूर्ण

MP News कोई भी नया या शुभ कार्य करने से पहले ईश्वर की स्तुति की जाती है । लोगो का मानना है कि कोई भी कार्य यदि पूरा ना हो रहा हो तो भगवान से प्रार्थना करने से पूरा हो जाता है ।

ऐसी ही कुछ भोपाल के नेहरु नगर के हनुमान जी के मंदिर मे भी होता हैं । लोगो का मानना है कि यहां अर्जी लगाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है ।

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर मे एक ऐसा मंदिर है जहां अर्जी लगाने से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है । ये अर्जियां ना केवल देश की होती बल्कि लोग विदेशो से भी वॉट्सऐप  के जरिए अर्जी लगाते हैं ।

मनोकामना के लियें आवेदन लगाना पड़ता है:

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि किसी भी सरकारी काम के लियें दफ्तर मे आवेदन करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार भोपाल के अर्जी वाले हनुमान मंदिर में भी छोटे बड़े हर संकट और मनोकामना के लिए हनुमान जी को आवेदन लगाना पड़ता है।आवेदन लगाने के साथ आवेदनकर्ता को पांच मंगलवार और शनिवार मंदिर मे हाजरी भी देनी पड़तीं हैं ।

अर्जी लगाने की शुरुआत बच्चों ने की:

मंदिर के पुजारी नरेंद्र दीक्षित बताते हैं कि हनुमान बाबा को अर्जी लगाने की शुरुआत बच्चो ने की थी। जो अपने मन  की बात एक कागज पर लिख कर हनुमान जी के पास छोड़ जाते थे। धीरे-धीरे उनकी मनोकामना पूरी होने लगी। बच्चों की मनोकामना पूरी होती देख कर बड़े भी कतार मे लगने लगे। इसके बाद तो आईएएस,आईपीएस अधिकारी भी इस मंदिर मे अपनी मनोकामना के लियें अर्जी लगाने लगें ।

कैसे लगाते हैं अर्जी:

मंदिर में छात्र अपनी परीक्षा मे अच्छे नम्बरों के लियें और साथ परिवार में किसी के बीमार हो जाने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी होती है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि पिछ्ले 20 सालों से इस मंदिर मे अर्जी लगाने का सिलसिला चल रहा है । कहा जाता है कि आज से 20 साल पहले जब मूर्ति की स्थापना हुई थी तभी से भक्त अपने आवेदन लगा कर अपनी मनोकामना भगवान तक पहुचाने लगे थे। यहां आने वाला हर भक्त फूल माला के साथ कॉपी पेन भी साथ मे लाता है । वह सफेद कागज पर अपनी अर्जी लिखकर एक नारियल से उसे बांधकर भगवान के चरणों में रख देता है। जब अर्जी का काम पूरा हो जाता है तो उसे नारियल मे बांध कर विसर्जित कर दिया जाता है । लोगो का मानना है कि चाहे नौकरी में तरक्की हो कारोबार में प्रगति तो घर में सुख शांति हो आवेदन तो वहीं लगेगा और वहीं से कार्रवाई होगी। परीक्षा के लियें हनुमान जी भक्तों का मनोबल बढ़ाते हैं किन्तु पढ़ाई तो करनी होगी ।

MP News In Hindi 

वॉट्सऐप नंबर से लगती हैं अर्जी:

मध्यप्रदेश, भोपाल के हनुमान मंदिर में अर्जी लगाने के लिए संस्थान में वॉट्सऐप नंबर भी उपलब्ध करवा दिया है। जो भक्त दूर देश मे रहते है और यहा नही आ सकतें है। उन भक्तों के संदेश व्हाट्सएप के जरिये आते हैं और पंडित जी उन्हें पढ़ते हैं। आज सोशल मीडिया के जमाने में हनुमान जी अर्जी लगाने के लिए अमेरिका, कनाडा, लंदन, स्विट्जरलैंड से लोग व्हाट्सएप के माध्यम से हनुमान जी के चरणों में बिनती करते है, और हनुमान जी उनके ऊपर कृपा बनाते। पंडितजी बताते हैं कि चार साल पहले एक भक्त ने वॉट्सऐप के माध्यम से पहली बार अर्जी लगाई थी, वह भी इसको लेकर हैरान थे। लेकिन फिर क्या था उनकी मनोकामना पूरी हो गई और तब यह सिलसिला शुरू हो गया। कई लोगो को विडियों कॉल के जरिये भी फायदा हुआ ।09827331604 लोग मैसज और कॉल करके हनुमान जी को अर्जी लगाते है ।

भीष्म पंचक के पांच दिनों में पाएं संपूर्ण कार्तिक माह का फल 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post