Uttar Pradesh News प्रयागराज। कुछ अलग करने का जुनून किसी भी इन्सान को एक विशेष मुकाम पर पहुंचाता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव (Smita Srivastava) इन दिनों सुर्खियों में हैं। क्योंकि स्मिता को बालों को बढ़ाने का जुनून है और उन्होंने अपने इस जुनून को पिछले 32 सालों से संभाल कर रखा है। बत्तीस सालों से संभाले अपने इन्हीं लंबे बालों के चलते उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज हो गया है। उन्होंने 32 साल से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। स्मिता की मां के बाल भी काफी लंबे थे और स्मिता को बाल बढ़ाने की प्रेरणा अपनी मां से मिली थी।
चौदह साल की उम्र से आज तक बाल नहीं कटवाया
लंबे बालों की शौकीन स्मिता श्रीवास्तव अब 46 साल की हो गई हैं। बालों के चक्कर में 14 साल की उम्र से आज तक उन्होंने अपने बालों की कटाई छटाई भी नहीं किया और बालों को बढ़ाने में ही लगी रहीं। और पिछले 32 सालों में स्मिता ने अपने बालों को इतना लंबा कर लिया कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने के बाद उनके घर के बाहर प्रशंसकों की लाइन लग गई है।
Uttar Pradesh News in hindi
मां से मिली बाल बढ़ाने की प्रेरणा
ज्यादातर यही देखा गया है कि बच्चों को किसी बात की प्रेरणा अपने घर से या आसपास से ही मिलती है। और यही स्मिता के साथ भी हुआ, उनका कहना है कि लंबे बालों की वजह मेरी मां हैं, क्योंकि मेरी मां के बाल लंबे और सुंदर थे। उन्हें देखकर बचपन से ही मेरा सपना था कि मेरे बाल भी उनके जैसे हों। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने बाल बढ़ाना शुरू किया और आज ये मुकाम हासिल किया। इन 32 सालो में बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच हो गई।
आइए जानते हैं स्मिता श्रीवास्तव के बारे में
स्मिता श्रीवास्तव प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली हैं। उनकी शादी बिजनेसमैन सुदेश श्रीवास्तव से हुई है। दंपति के दो बेटे हैं, स्मिता का बड़ा बेटा अथर्व नोएडा में बीटेक कर रहा है और छोटा बेटा शाश्वत सेंट जोसेफ कॉलेज में 7वीं में पढ़ता है। स्मिता के माता-पिता ज्ञानपुर (भदोही) के रहने वाले हैं। उनकी चार बहने भी हैं, जो लंबे बालों के लिए उन्हें हमेशा प्रेरणा देती रहती थीं। स्मिता ने इतिहास से एमए किया है। वो अपनी मां की जुल्फों की कायल थीं, क्योंकि उनकी मां के बाल बहुत सुंदर थे। यही वजह थी कि बचपन से स्मिता ने यह तय कर लिया था कि अपने बाल को वह मां की तरह ही सुंदर बनाएंगी। 14 साल की उम्र के बाद से उन्होंने अपने बाल में कैंची नहीं लगने दी। स्मिता का कहना है कि जब भी मेरे बाल टूटते हैं मैं उन्हें फेंकती नहीं हूं। उन्हें सुरक्षित अपने घर में ही रखती हूं। मेरे लंबे बालों की वजह से हर कोई मुझे देखता रह जाता है। लोग बालों के साथ सेल्फी भी लेते नजर आते हैं।
लंबे बालों के चलते मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
लंबे बालों की वजह से स्मिता को कई अवॉर्ड मिले हैं। कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया है। स्मिता के बालों की लंबाई 236.22 सेमी (7 फीट 9 इंच) है। पहले 2012 में लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज हुआ था। इसके अलावा प्रयागराज में भी लंबे बालों की वजह से कई अवॉर्ड से नवाजी गई हैं।
बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व उपराज्यपाल बने साइबर ठगों के शिकार, बैंक अकाउंट किया खाली
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।