UP Board Exam Date Sheet 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखी जारी कर दी है। इसी के साथ बोर्ड की ओर से पूरी डेट शीट भी जारी कर दी गई है। यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से प्रारंभ होंगी और 9 मार्च को समाप्त होगी। यूपी बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाएं नकल विहिन, सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
UP Board Exam Date 2024 Date Sheet
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा हर साल फरवरी और मार्च के महीने में ही यूपी बार्ड की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराई जाती हैं। वर्ष 2024 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू होकर 11.45 तक संचालित होगी, जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा प्रारंभ होने के पहले दिन यानि 22 फरवरी को प्रथम सत्र में 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होने के साथ ही एक साथ समाप्त भी होगी।
10वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लम्बर का होगा। जबकि 12वीं की परीक्षा का आखिरी प्रश्नपत्र संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र(कृषि भाग-2 के लिये) होगा।
यहां देखें डेटशीट
आज का समाचार 8 दिसंबर 2023 : जेवर एयरपोर्ट तक आएगी भारतीय रेल, मांगा भूखंडों पर कब्जा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।