Saturday, 23 November 2024

ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, 3093 पदों पर निकली रेलवे भर्तियां, जानें चयन प्रक्रिया

Railway Jobs 2023 : दसवीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया…

ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, 3093 पदों पर निकली रेलवे भर्तियां, जानें चयन प्रक्रिया

Railway Jobs 2023 : दसवीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया है। रेलवे ने ऐसे युवाओं के लिए 3 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है। रेलवे भर्ती सेल ने अपरेंटिस पदों पर इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसम्बर 2023 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 रखी गई है।

कैसे और किस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन?

आरआरसी एनआर ने कुल 3093 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये पद नॉर्दन रेलवेज की विभिन्न डिवीजन, यूनिट और वर्कशॉप के लिए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर भरना होगा।

क्या है योग्यता और आयु सीमा?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया हो। उम्र सीमा की बात करें तो अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है। उम्र की गणना 11 जनवरी 2024 से की जाएगी।

Railway Bharti 2023

आवेदन शुल्क 

उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी रखी गई है। बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन 

इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं। इसके बाद अपरेंटिस ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां पंजीकरण करें और आवेदन करें। एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।

चयन की क्या है प्रक्रिया?

अपरेंटिस पदों पर आवेदकों के चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए मेरिट सूची 12 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी।

आज का समाचार 8 दिसंबर 2023 : जेवर एयरपोर्ट तक आएगी भारतीय रेल, मांगा भूखंडों पर कब्जा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post