MP News: मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक बेजुबान के साथ युवक द्वारा क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सड़क किनारे बैठे एक युवक ने एक मासूम कुत्ते के बच्चे को सिर्फ इसलिए उठाकर बेहरमी से सड़क पर पटक दिया और पैर से कुचलकर मार डाला। क्योंकि वह बेजुबान कूं-कूं करते हुए उसके पास आ गया था।
MP News
एक व्यक्ति की बर्बरता का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक कुत्ते के छोटे बच्चे को बड़ी बेरहमी से सड़क पर पटकता है और फिर उसे पैरों से कुचलकर मार डालता है। वह आदमी बेजुबान जानवर पर कोई दया नहीं दिखाता है। दिल दुखाने वाला यह दृश्य गुना में एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इस बर्बरता को लेकर नेटिजेन्स में रोष है और वे शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ज्योतिरादित्य ने X पर किया वीडियो पोस्ट
वायरल वीडियो गुना शहर की सुभाष नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला लोगों के संज्ञान में आया। इंटरनेट मीडिया पर जब यह वीडियो केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देखा तो वह विचलित हो गए और और उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर सीएम शिवराज को टैग करते हुए लिखा कि यह भयावह और परेशान करने वाला है। इस पर प्रतिक्रिया देते शिवराज ने लिखा कि जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे नतीजा भुगतना होगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम ने दिया सिंधिया की पोस्ट का जवाब
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज ने लिखा, ‘भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत बेजुबान जानवरों के खिलाफ कोई भी बर्बरता एक संज्ञेय अपराध है। ऐसे मामले में दोषी पाए जाने पर जेल और जुर्माने की सजा का प्रावधान है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया। घटना जिस जगह हुई वहां लगे CCTV कैमरे में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला रखना और ज्यादा खतरनाक है। उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।
बड़ी खबर : शादी से लौट रही कार और डंपर में भिड़त, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।