Wednesday, 11 December 2024

डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड: टीएमसी सांसद अनुशासनहीनता के कारण, बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित

डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को संसद के जारी शीतकालीन सत्र के बाकी बचे सत्र…

डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड: टीएमसी सांसद अनुशासनहीनता के कारण, बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित

डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को संसद के जारी शीतकालीन सत्र के बाकी बचे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ओ’ब्रायन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है, जिस कारण उन पर कार्रवाई करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें राज्यसभा से बाकी बचे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। वो लोकसभा में बुधवार दोपहर हुई सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे।

कैसे झुकीं वसुंधरा राजे: किस वजह से जिद छोड़, बनीं भजन लाल की प्रस्तावक

मंत्री पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव, डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड

सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण राज्यसभा से डेरेक ओ ब्रायन को निलंबन का प्रस्ताव मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया। क्योंकि कल संसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर डेरेक ओ’ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास वेल तक पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की। इसलिए उन्हें सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव राज्यसभा में लाया गया। जिसके बाद उन्हें बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

महुआ का अगला कदम ये होगा, अपनी सदस्यता वापस लेने के लिए करेंगी प्रयास

बाकी सत्र के लिए डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड किए गए

दरअसल, डेरेक ओ’ब्रायन ने जब सदन में हंगामा किया, इस पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका नाम लेकर उन्हें तुरंत सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। धनखड़ ने कहा, “डेरेक ओ’ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए कहा जाता है। क्योंकि उनका कहना है कि वह सभापति की अवहेलना करेंगे। ओ’ब्रायन का यह भी कहना है कि वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे, जोकि एक गंभीर कदाचार है। यह एक शर्मनाक घटना है।”

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने जब घोषणा की, ‘‘डेरेक ओब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं।’’ इस घोषणा के बाद विपक्षी सदस्य सभापति के आसन के निकट आकर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘डेरेक का निलंबन नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाने लगे।

संसद अभेद किले में तब्दील : मकर द्वार से हुई सांसदों की एंट्री, 8 सस्पेंड, संसद में हंगामा

डेरेक ओ’ब्रायन पहले भी हो चुके है निलंबित

राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को पिछले मानसून सत्र से भी सस्पेंड कर दिया गया था। तब भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में इस मुद्दे पर वोटिंग न कराने को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने अपना आदेश वापस ले लिया था और डेरेक ओ’ब्रायन का निलंबन वापस लेते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।

डेरेक ओ’ब्रायन सस्पेंड

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post