Shamli News : उत्तर प्रदेश के शामली नगर पालिका में उस वक्त हंगामा मच गया जब नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और शहर विधायक प्रसन्न चौधरी नगर पालिका बोर्ड की बैठक ले रहे थे। इस दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। पार्षदों ने एक-दूसरे पर खूब लात-घूंसे चलाए।
Shamli News
दरअस शामली नगर पालिका में बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अचानक माहौल गर्म हो गया और पार्षदों ने एक दूसरे के साथ हाथा-पाई शुरू कर दी। जो मारपीट में बदल गई। यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shamli News विकास कार्य को लेकर हुई मारपीट
मामला शामली नगर पालिका परिषद का है। जहां गुरुवार को विकास कार्यो को लेकर दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी। ये बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी। बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी। वहीं जब विकास कार्यो की मीटिंग चल रही थी, उसी दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यो को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं।
मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या और पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बात कर रहे थे। उसी दौरान वार्ड नंबर 2 के सभासद बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे चलने लगे। दोनों सभासदों के बीच हुई मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। सभासदों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों सभासदों के अलावा कुछ अन्य सभासद भी मारपीट में शामिल होते नजर आ रहे हैं। हालांकि सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बैठक को आगे नही बढ़ाया जा सका। बोर्ड बैठक को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। फिलहाल जनता द्वारा चुने के सभासदों का विकास प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान एक दूसरे से भिड़ना सुर्खियों में बना हुआ है।
डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, कबाड़ में बेच दिए ज्वायनिंग लेटर और आधार कार्ड
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।